फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से Flipkart Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है। यह सेल 24 सिंतबर तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़े खरीदने तक पर ऑफर मिलेंगे। सेल में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट और क्रेडिट कार्स से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के अपने पेमेंट वॉलेट फोनपे से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर मिलेगा। वहीं कुछ एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सेल में मोटोरोला, सैमसंग, जोलो, स्वाइप, असुस, माइक्रोमैक्स, आईवूमि और सेंसुई जैसी कंपनियां अपने बजट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की पेशकश करेंगी।

फ्लिपाकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। पैनासोनिक पी 85 को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है इसकी कीमत 6,499 रुपये है। स्वाइप इलाइट सेंस की कीमत 7,499 रुपये है। इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं जोलो इरा E1 को मात्र 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। यूनिक 2 की कीमत 5,999 रुपये है। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इनके अलावा आईवोमि Me पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और Me 3S पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

सैमसंग भी अपने 7,000 रुपये से सस्ते स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देगी। सैमसंग गेलेक्सी ऑन 5, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो पर भी डिस्काउंट मिलेगा। इनके अलावा  इस सेल में आईवोमि Me4, माइक्रोमैक्स इवोक पावर, जोलो इरा एक्स 1 पर भी डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद भी स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गेलेक्सी J7 के बारे में कहा है कि यह फोन अविश्वनीय कीमत पर सेल के लिए मौजूद होगा। इसके अलावा HTC U11, असुस जैनफोन 4 सेल्फी, यू यूरेगा 2, और मोटो सी प्लस पर भी डिस्काउंट मिलेगा। अभी एक्सचेंज ऑफर ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर  लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से किसी भी स्मार्टफोन के साथ मेटल इयरफोन खरीदने पर 60 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।