दिवाली आने में बस कुछ समय रह गया है। इस त्योहार में अपनों को गिफ्ट देने का भी चलन है। समय के साथ गिफ्ट देने का अंदाज भी बदल रहा है। पहले जहां सिर्फ मिठाइयां गिफ्ट की जाती थी, वहीं अब स्मार्टफोन भी एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जाता है। अगर आप किसी को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन सलेक्ट करने में परेशानी हो रही है तो कोई बात नहीं। हमने आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए एक लिस्ट पेश की है, जिसमें आप अपनी रेंज का स्मार्टफोन पसंद कर सकते हैं।
15 हजार के बजट में :
1. Xiaomi Mi Max: फोन में 6.44 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है, जो 1920*1080 पिक्सल का रिजोल्यूशन देगी। फोन के दो वैरिएंट हैं- पहला 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ होगा, वहीं दूसरा 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस होगा। 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है।

2. Motorola Moto G4 Plus :
मोटो G4 प्लस दो तरह के स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा। एक वैरियंट 2जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ होगा जिसकी कीमत 13499 रुपये होगी। दूसरा वैरियंट 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ होगा जिसकी कीमत 14999 रुपये होगी। फोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
30 हजार बजट में:
1. OnePlus 3:
फोन में 5.5 इंच (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपेसट दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम/ 32 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वैरिएंट में है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3650 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर है।
2. ZenFone 3:
इसकी स्क्रीन 5.5 की फुल एचडी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 14 जीबी है और इसका कैमरा 16 मेगापिक्सल है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और 3000 एमएएच की बैटरी की है।
