स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने अपना एक फैबलेट MoreGMax 3G6 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फैबलेट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसमें एक साल तक फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के इंटरनेट पैक की जरूरत नहीं होगी। इसकी कीमत कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह सेल के लिए कब से मार्केट में उपलब्ध होगा। कनाडा की इस कंपनी ने एक साल तक फ्री में इंटरनेट के लिए आरकॉम के साथ साझेदारी की है।
MoreGMax 3G6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फैबलेट में क्वाड-कोर चिपसेट 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम दी गई है। इस फैबलेट की इंटरनल मेमोरी 8GB की है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32GB तक इसकी इंटरनल मैमोरी को बढ़ा सकते है। यह फैबलेट 4G, वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। आप इस टैबलेट में जियो के सिम का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं। जियो ही नहीं किसी भी कंपनी के 4G नेटवर्क का सिम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
मुफ्त इंटरनेट सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो हैंडसेट में दिए डिफॉल्ट ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर को इंटरनेट ब्राउज करने के लिए किसी डेटा प्लान की या हर महीने कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। यूबीसर्फर ब्राउजर के जरिए पहले साल मुफ्त अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग में ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं है। डेटाविंड का कहना है कि इसके लिए यूजर को अलग से टॉप-अप प्लान खरीदने होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=RjdViGNc0SM
डेटाविंड मोरजीमैक्स 3जी6 में 6 इंच डिस्प्ले है, हालांकि स्क्रीन रिजॉल्यूशन का पता नहीं चला है। इस कीमत वाले डिवाइस के लिए निश्चित तौर पर 6 इंच स्क्रीन सबसे बड़ी खासियत है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में जीपीआरएस/एज, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। डुअल सिम वाले मोरजीमैक्स 3जी6 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने नए डिवाइस के एंड्रॉयड वर्जन और बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है।