चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Zopo (ज़ोपो) ने बुधवार को कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन Color F1 लॉन्च किया है। फोन में दिया गया मल्टिफंक्शन फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस के कैमरा और गैलरी को आसानी से कंट्रोल करता है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस इस फोन की कीमत 8,890 रुपए रखी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच (1280×720 पिक्सल) की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और MT6580 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल वाला ऑटोफोकस रियर कैमरा है, वहीं सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। मेटल फ्रेम वाले इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं। मल्टी-अकाउंट एप्लिकेशन और बारकोड व क्यूआर कोड स्कैनर जैसी सुविधा भी दी गई है। मल्टी-अकाउंट एप्लिकेशन से आप किसी भी एप का क्लोन बना सकते हैं जिससे जरिए एक साथ दो अकाउंट चलाएं जा सकते हैं।

बता दें कि जोपो ने 3 महीने पहले ही प्लैगशिप स्मार्टफोन जोपो स्पीड 8 लॉन्च किया था। 29,990 रुपए वाले इस फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया था। इसके आलावा फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3600 MAh की बैटरी और 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स दिए थे।