दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 के बाद अब ChampOne नाम की एक और कंपनी 501 रुपए में स्मार्टफोन देने का दावा कर रही है। इस कंपनी का नाम भले ही किसी ने ना सुना हो, मगर जबसे कंपनी ने इतने कम दाम में फोन देने की घोषणा की है, चैंपवन नाम की यह कंपनी काफी चर्चाओं में आ गई है।

चैंपवन कंपनी ने अपनी वेबसाइट champ1india.com पर अपने स्मार्टफोन ChampOne C1 को लिस्टेड कर दिया है, जिसका दाम 501 रुपए बताया जा रहा है। वेबसाइट के
मुताबिक फोन की फ्लैश सेल 2 सितंबर को होगी, जिसे रजिस्ट्रेशन के बाद ही खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों के लिए कैश ऑन डिलिवरी COD की सुविधा भी दी गई है।

क्या हैं फीचर्स-
फोन के फीचर्स की बात इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन
का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है। इतना ही नहीं चैम्प सी एलटीई एनेबल डुअल
सिम स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

वेबसाइट के मुताबिक फोन की फ्लैश सेल 2 सितंबर को होगी। (Photo: champ1india)
वेबसाइट के मुताबिक फोन की फ्लैश सेल 2 सितंबर को होगी। (Photo: champ1india)

Read Also: रिलायंस Jio का असर: एयरटेल ने 80 फीसदी तक घटाए 4जी/3जी डेटा पैक के दाम, जानिए नई कीमतें

रहें सावधान-
हालांकि इस पूरे मामले में कुछ अनसुलझे सवाल हैं, जिनकी वजह से कंपनी पर पूरी तरह भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। जैसे कि कंपनी के मुताबिक फोन का रजिस्ट्रेशन कंपनी के
वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है, मगर जब आप वेबसाइट पर जाते हैं तो पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) के कारण टेक्निकल इश्यू दिख रहा है। वेबसाइट पर लिखा है, “आप अगले 24 घंटे तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।” वहीं यह भी सोचने वाली बात है कि कि अगर फोन के साथ COD सुविधा है तो पेमेंट गेटवे की क्या जरूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 501 रुपए सिर्फ फोन की प्रोमोशन के लिए रखी गई है और बाद में इसकी कीमत लगभग 8,000 रुपए होगी।