रक्षाबंधन पर बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल के इस ऑफर का नाम है ‘राखी पे सौगात’। यह प्लान 74 रुपये का है। इसमें बीएसएनएल से बीएसएनएल पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा 1जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 74 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। यह प्लान कल (3 अगस्त) लॉन्च होगा और अगले 12 दिन तक इस रिचार्ज को कराया जा सकता है। इसकी वैधता 5 दिन की है। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सीएम) आरके मित्तल ने कहा कि कंपनी ने अलग-अलग कस्‍टमर्स की जरूरत के मुताबिक त्योहार पर कुछ अन्य कॉम्बो वाउचर भी लॉन्‍च किए हैं। ये वाउचर 189 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये के हैं। अहम बात यह है कि इसमें 18 फीसदी तक एक्सट्रा टॉक वैल्यू और 1GB डेटा फ्री मिलेगा।

हाल ही में बीएसएनएल ने 444 रुपये (चौका) और 666 रुपये (छक्का) वाला प्लान भी पेश किए थे। 444 रुपये वाले प्लान में यूजर को फ्री वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है। बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 4जीबी डेटा मिलता है।

यह डेटा 2जी/3जी फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की है। 666 रुपये वाले प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिल रही है। बीएसएनएल यूजर को इस प्लान के तहत रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 60 दिन की है। इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं है।

गौरतलब है कि वोडाफोन ने छात्रों के लिए एक नया प्लान कैंपस सरवाइवल किट पेश किया है। इस सरवाइवल किट में छात्रों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1जीबी डेटा फ्री मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक बुकलेट भी दी जाएगी, जिसमें कई ब्रांड की ओर से डिस्काउंट कूपन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एक मैसेंजर बैग भी फ्री दिया जा रहा है। यह सभी फायदे वोडाफोन का नया नंबर खरीदने पर मिलेंगे। वोडाफोन ने अभी यह ऑफर केवल दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए निकाला है। पहली बार रिचार्ज और नंबर के साथ इसकी कीमत 445 रुपये है।