भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इन दिनों अपने कई मोबाइल रिचार्ज प्लांस में बदलाव किए हैं। इसके साथ ही कुछ नए रिचार्ज प्लान भी पेश किए गए है। कंपनी ने अपने 98 रुपये मूल्य के रिचार्ज प्लान में पहले से ज्यादा डेटा देने की घोषणा की है। बीएसएनएल का यह कदम रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसे मोबाइल कंपनियों के द्वारा ग्राहकों के दिए जा रहे ऑफर से बढ़ी प्रतिस्पर्धा से मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल के 98 रुपये मूल्य के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को संशोधित करते हुए इसके तहत अब 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इससे पहले इस प्लान के तहत 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता था। लेकिन पहले जहां इस प्रीपेड प्लान की वैधता 26 दिन थी, जिसे घटाकर अब 24 दिन कर दिया गया है। संशोधित और पुराने प्लान की तुलना करें तो जहां पहले कुल 39 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता था। अब बढ़कर यह 48 जीबी हो गया है।
बीएसएनएल के 98 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त Eros Now सब्सक्रिप्शन मिलता है। उपभोक्त Eros Now App डाउनलोड कर अपने बीएसएनएल नंबर की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं और रिचार्ज की वैधता तक इसका उपयोग कर सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि यदि कोई उपभोक्ता अपने हाई-स्पीड डेटा का पूरा इस्तेमाल कर लेते हैं, इसके बावजूद उन्हें 80 Kbps स्पीड डेटा मिलेगा।
वहीं, दूसरी ओर, बीएसएनएल के 319 रुपये मूल्य का प्रीपेड प्लान जिसे पिछले साल 99 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ लॉन्च किया गया था, उसमें भी संशोधन किया गया है। पहले जहां इसकी वैधता 90 दिनों की थी, अब उसे घटाकर 84 दिन कर दी गई है। वहीं, 99 रुपये के प्लान की वैधता को भी घटाकर 26 दिन से 24 दिन कर दिया गया है।
इस बीच वोडाफोन इंडिया ने 649 रुपये मूल्य का रेड आईफोन फॉरएवर प्लान पेश किया है। इसके तहत 90 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जा रहा है। यह प्लान पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए है। 649 रुपये का वोडाफोन रेड आईफोन फॉरएवर पोस्टपेड प्लान आईफोन फॉरएवर के साथ है, जिसके तहत आईफोन यूजर्स को रिप्लेसमेंट, रिपेयर्स और अपग्रेड की सुविधा मिलती है।