भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश के पश्चिमी और दक्षिणी रीजन को कवर करने वाले 10 टेलिकॉम सर्किल में 4जी सर्विस शुरू करने जा रही है। इसके लिए BSNL ने नोकिया के साथ हाथ मिलाया है। बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा कि हमने नोकिया के साथ टेक्‍नोलॉजी पार्टनरशिप की है। इसके जरिए देश के दक्षिण और पश्चिमी जोन में लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी को शुरू करेंगे। आगे हम 5जी पर शिफ्ट हो जाएंगे। नोकिया भारत के 10 टेलिकॉम सर्कल महाराष्‍ट्र, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में अपनी नई टेक्‍नोलॉजी को शुरू करने जा रही है। इन सर्कल में कई ऐसे बड़े शहर हैं, जो बिजनेस, टेक्‍नोलॉजी और टूरिस्‍ट हब हैं। इससे करीब 3.8 करोड़ बीएसएनएल सब्‍सक्राइबर्स को फायदा होगा।

अनुमप श्रीवास्‍तव ने एक स्‍टेटमेंट में कहा है कि नेटवर्क टेक्‍नोलॉजी नोकिया लगाएगा, जिससे BSNL की ऑपरेशनल कॉस्‍ट कम होगी। क्‍योंकि इससे एक सिंगल रेडियो यूनिट पर सब्‍सक्राइकर्स को 2जी, 3जी और 4जी सर्विस मिलेगी। नई VoLTE सर्विस के जरिए बीएसएनएल के 4जी सब्‍सक्राइबर्स को एचडी क्‍वालिटी की वॉयस और फॉस्‍ट कॉल कनेक्‍शन मिलेगा। नोकिया MBiT इंडेक्स 2018 के मुताबिक 2017 में कुल डेटा का 82 फीसदी 4जी डेटा इस्तेमाल हुआ है। नोकिया और बीएसएनएल ने 2017 में एक करार किया था। इसमें 5G नेटवर्क पर काम करने की बात कही गई थी। नोकिया के इंडिया मार्केट के हेड संजय मलिक का कहना है कि हमारी टेक्‍नोलॉजी से बीएसएनएल नई वॉयस और डाटा सर्विस लॉन्‍च करने में सक्षम होगा और भारत में बढ़ती डिमांड को पूरा करने में आगे आएगा।

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में 999 रुपए का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की वैधता एक साल की है। इस प्लान में यूजर को एक साल तक रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री दी जा रही है। रिचार्ज के पहले 181 दिन तक यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके बाद कॉलिंग और एसएमएस का चार्ज लगेगा। वहीं इंटरनेट एक साल तक चलता रहेगा।