BSNL ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली ऑफर पेश कर दिया है। कंपनी के इस प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए कस्टमर को बीएसएनएल का सिम फ्री में दिया जा रहा है। यह ऑफर नया सिम लेने वाले और दूसरी कंपनी से सिम पोर्ट कराने वाले यूजर्स के लिए है। अभी इस सर्विस को यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में एलपीजी डीलर के पास उपलब्ध है। 399 रुपए के इस प्लान की वैधता 74 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1 GB डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। नए कस्टमर्स को यह फायदे केवल 100 रुपए में मिलेंगे।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड या इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी बिल देना होगा। ये ऑफर केवल इन दो एलपीजी फर्म से टिकट बुक करने वाले लोगों को ही मिल पाएगा। बीएसएनएल का ये कूपन एसपीजी डीलर्स के जरिए राज्य में प्रदान किया जाएगा। BSNL के 100 रुपए के मेगा ऑफर में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से सिर्फ 1.35 रुपए ही खर्च करने होंगे। इस प्लान की वैधता 74 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलता है।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक और दिवाली ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को रिचार्ज पर एक्स्ट्रा टॉकटाइम दे रही है। यह ऑफर पूरे भारत में दिया जा रहा है। इसका फायदा 11 नवंबर तक उठाया जा सकता है। कंपनी के 180 रुपए के रिचार्ज में 190 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। मतलब 5.5 फीसदी ज्यादा टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके अलावा 410 रुपए के पैक में 440 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इस पैक में 7.3 फीसदी का एक्स्ट्रा टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके अलावा 510 रुपए के रिचार्ज में 555 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। मतलब इस प्लान में कुल 9 फीसदी ज्यादा टॉकटाइम दिया जा रहा है।