BSNL भी जियो को लगातार टक्कर देने के लिए नए नए प्लान्स लेकर आ रही है। अब जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर को इसमें रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जाएगा। सबसे खास बात कि इस प्लान की वैधता 54 दिन की है। मतलब यूजर को इस प्लान में कुल 54GB डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि BSNL के पास अभी केवल 3G सर्विस है।

JIO 349 plan: JIO के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है। इसमें अनलिमिटे कॉलिंग के लिए कोई शर्त नहीं है। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।

Airtel 349 Plan: एयरटेल के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 3 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है, लेकिन शर्त है कि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है और पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इससे ज्यादा कॉलिंग पर चार्ज देना होगा। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

Idea 349 Plan: इस प्लान में यूजर को रोजाना 3GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा यूजर रोजाना 100SMS भी कर सकता है। अनलिमिटेड कॉलिंग में कुछ शर्तें डाल दी गई हैं। एक तो रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा पूरी तरह से फ्री नहीं है इसमें रोमिंग में केवल आइडिया के नेटवर्क पर ही रोमिंग में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए चार्ज देना होगा। इस प्लान में यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा फ्री कॉल नहीं कर सकता है। वहीं पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इससे ज्यादा कॉल करने पर अलग से चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। यह प्लान कंपनी का 349 रुपए का प्लान है।