Best SmartPhones आज के समय में लगभग सभी लोगों की जरूरत बन गई है। जैसे-जैसे लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोग महंगे स्मार्टफोन भी खरीद रहे हैं। स्मार्टफोन खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। लेकिन इसे खरीदते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यदि कोई एक स्मार्टफान खरीदते हैं, तो जल्द ही वे दूसरा नहीं खरीदते। बाजार में मौजूद ब्रांड, मॉडल और उनकी कीमतों में तुलना करने के लिए फोन खरीदने से पहले अच्छे से होमवर्क कर लें, ताकि बाद में पछताना नहीं पड़े।

स्मार्टफोन खरीदने से पहले यह देखना चाहिए कि हमारी जरूरत और बजट क्या है? बाजार में दर्जनों कंपनियों का सैंकड़ों मॉडल उपलब्ध है। एंड्राएड फोन से लेकर आईफोन तक उपलब्ध हैं। 1 जीबी से लेकर 16 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इसी तरह 5 मेगापिक्सल कैमरा से लेकर 48 मेगापिक्सल कैमरा फोन में दिए जा रहे हैं। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर भी देती है। लेकिन इन सब के बीच हमें पहले अपने बजट के हिसाब से ब्रांड और उसके मॉडल को पसंद करना चाहिए। अब इन मॉडलों का रिव्यू विश्वसनीय वेबसाइट के माध्यम से चेक करना चाहिए।

पहले ये तय करें कि आपको कितने बड़े डिस्प्ले वाले फोन की जरूरत है। इसके हिसाब से डिस्प्ले की क्वालिटी चेक करें। जो लोग ज्यादा यात्रा करते हैं, उन्हें काफी बड़े स्क्रीन वाले फोन रखने से बचना चाहिए। बाजार में Quad-HD (2K) रिजाल्यूशन डिस्पले वाली फोन आ चुकी है। हालांकि, साधारण यूजर्स के लिए Full HD डिस्प्ले भी काफी है। वहीं, साइज की बात करें तो बाजार में  5 से 6.4 इंच डिस्प्ले तक के फोन मौजूद हैं, जिनमें 1920 x 1080p Full HD डिस्प्ले दिया गया है। वैसे सामान्य यूजर्स के लिए 720p (HD) डिस्प्ले सही है। इन खूबियों वाले फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है।

अब बात रैम की कर लेते हैं। सामान्य रूप से फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए 3 से 4 जीबी रैम सही है। यदि आप ज्यादा ग्राफिक्स वाले गेम खेलना पसंद करते हैं, तो आपको ज्यादा रैम वाले फोन लेने चाहिए। हालांकि, ios और  Android फोन की क्षमता अलग-अलग होती है। वहीं, यदि बात स्टोरेज की करें तो कम से कम 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन खरीदना चाहिए। यह आपके लिए एक बेहतर सौदा होगा। यदि संभव हो तो 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन भी खरीद सकते हैं। हालांकि, यह आपके उपयोग पर निर्भर करता है। फोन खरीदते समय अपनी जरूरतों के हिसाब से देख लें कि उसमें अलग से मेमोरी बढ़ायी जा सकती है या नहीं। यदि नहीं, तो ज्यादा मेमोरी क्षमता वाला ही फोन खरीदें।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को एंडॉएड और आईओएस में से किसी का चुनाव अपनी जरूरत के हिसाब से करना चाहिए। यदि वे घूमने और फोटोग्राफी के शौकिन हैं तो बेहतर क्वालिटी कैमरा वाले फोन का चुनाव करना चाहिए। और इन सब के बीच सबसे प्रमुख चीज है, फोन की बैटरी। फोन कितना भी अच्छा हो, यदि बैटरी बैकअप सही नहीं है तो वह किसी काम का नहीं है। इसलिए हमेशा अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन का चुनाव करना चाहिए। इन सब के लिए जरूरी है कि घर पर ही अपने बजट और जरूरतों के हिसाब से कुछ फोन का चुनाव करें और उनके रिव्यू को देखने के बाद फोन खरीदें।