सोशल मीडिया में दूसरों की अच्छी अच्छी फोटो देखकर आपको भी लगता है कि काश ऐसी फोटोग्राफी आपको भी आ जाए। वैसे तो अच्छी फोटोग्राफी करना आसान काम नहीं है उसमें काफी मेहनत लगती है, लेकिन मेहनत के साथ साथ यह भी कोई बात दे कि अच्छी फोटोग्राफी करनी कैसे है तो आपका यह काम आसान हो जाएगा। हम आज आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि अच्छी फोटोग्राफी करते कैसे हैं। फोटोग्राफी के कुछ बेसिक होते हैं, जिनको आप फॉलो करेंगे तो पहले के मुकाबले बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे। वहीं अगर फोटोग्राफी के प्रकार की बात करें तो यह कई तरह की होती है और करने का तरीका बी अलग होता है। जैसे एस्ट्रो फोटोग्राफी, पीपल फोटोग्राफी, स्पोर्ट्स फोटोग्राफी, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी, नाइट फोटोग्राफी, फ्लावर फोटोग्राफी, मैक्रो फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी और लैंडस्कैप फोटोग्राफी। यहां क्लिक करके आप अपने मोबाइल पर जान सकते हैं कि इस तरह की फोटोग्राफी कैसे की जा सकती है।
अब सबसे जरूरी फोटोग्राफी की बात करते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोटोग्राफी। आजकल आने वाले लगभग सभी मोबाइलों में कैमरा है और लोग उनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। मोबाइल से फोटोग्राफी करते वक्त ध्यान रखें कि आपके फोन के कैमरे का लैंस साफ हो। लैंस को हमेशा साफ कपडे से ही क्लीन करें। अपने फोन के कैमरे को हमेश टॉप पिक्चर क्वालिटी और रिजॉल्यूश पर ही रखें।
मोबाइल से फोटोग्राफी करते वक्त इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि आप जिस चीज की फोटो क्लिक करने जा रहे हैं उसकी डिटेल्स उसमें आ रही हों जैसे अगर पेड़ की फोटो खींच रहे हों तो उसकी पत्तियां भी उसमें आ रही हों। फोटो क्लिक करने के लिए फ्रेम बनाते वक्त ध्यान रखें कि आप फोटो में जो जिन चीजों को चाहते हैं वह सभी उस फ्रेम में हों।

