Asus Zenfones Launch: ASUS ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के यह दोनों फोन बजट स्मार्टफोन हैं। 16 अक्टूबर को ही Honor ने अपना एक बजट प्रीमियम फोन और Lenovo ने एक बजट फोन और एक बजट प्रीमियम फोन लॉन्च किया था। ASUS ने अपने फोन लॉन्च करने के लिए दिल्ली में एक इवेंट किया। फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज में इन फोन्स की सेल की जाएगी। फ्लिपाकर्ट पर यह सेल जल्द ही आने वाली है। दोनों ही फोन्स के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 50GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।
फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर में कंप्लीट मोबाइल प्रॉटेक्शन केवल 99 रुपए में दिया जाएगा। दोनों ही फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। मैक्स में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। दोनों ही फोन्स में ऑडियो विजार्ड दिया गया है। वहीं आउटडोर के लिए अलग मोड दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेंगे। लाइट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मैक्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश दी गई है।


फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका डेज में इसकी सेल की जाएगी। फ्लिपाकर्ट पर यह सेल जल्द ही आने वाली है।
कीमत की बात करें तो Zenfone Lite L1 की कीमत 5999 रुपए रखी गई है। वहीं Zenfone Max M1 की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। Zenfone Max M1 को 1,250 रुपए महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
दोनों ही फोन्स के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 50GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर में कंप्लीट मोबाइल प्रॉटेक्शन केवल 99 रुपए में दिया जाएगा।
दोनों ही फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। मैक्स में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। दोनों ही फोन्स में ऑडियो विजार्ड दिया गया है। वहीं आउटडोर के लिए अलग मोड दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेंगे।
लाइट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मैक्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश दी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि ASUS अपने स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दे सकता है। वहीं रियर में भी डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस तरह ASUS अपने एक स्मार्टफोन में 4 कैमरे दे सकता है।