ASUS ने अपने ROG ब्रांड के तहत अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है। जाहिर है गेमिंग फोन है तो कुछ खास भी होगा। गेमिंग फोन है तो इसका इस्तेमाल भी ज्यादा समय तक और लगातार होगा, अगर ज्यादा चलाया जाएगा तो फोन गर्म भी ज्यादा ही होगा। इस फोन की यही खास बात है कि यह ज्यादा इस्तेमाल होने के बावजूद भी गर्म नहीं होगा। कंपनी ने इस फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें फैन दिया है। फोन की पावर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि यह काफी स्मार्टफोन्स में आ रहा है लेकिन यह अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.96 गीगाहर्ड्ज की है। जबकि दूसरे प्रीमियम फोन्स में यह 2.8 गीगाहर्ड्ज तक आती है। इसमें 160 मेगाहर्ड्ज की एक्स्ट्रा पावर है। गेमिंग फोन है तो इसमें रैम भी ज्यादा दी गई है। इसमें 8GB की रैम दी गई है। यह रैम फोन को गेम खेलते वक्त गेम की स्पीड बनाए रखने में मदद करेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एड्रिनो GPU दिया गया है।
ROG फोन में 90 हर्ड्ज वाली डिस्प्ले दी गई है। मतलब यह एक सेकेंड में 90 बार रिफ्रेश होती है। जबकि मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले 60 हर्ड्ज की होती है। इसका मतलब है कि गेम्स को 90 फ्रेम पर सेकेंड वाली डिस्प्ले पर खेलने में ज्यादा अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा। केवल रेजर फोन्स में ही 120 हर्ड्ज की डिस्प्ले मिलती है। वहीं ROG फोन में शानदार एमोलिड डिस्प्ले दी गई है। वहीं रेजर फोन्स में LCD दी गई है। दरअसल एमोलिड डिस्प्ले में कलर कंट्रास्ट ज्यादा बेहतर होता है। इसमें 2160×1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है।
फोन की इंटरनल मैमोरी की बात करें तो इसमें 8GB की रैम के साथ 512GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 128GB और 256GB इंटरनल मैमोरी का भी ऑप्शन मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में भी डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इस दमदार फोन को चलाने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 52,500 रुपए (780 डॉलर) हो सकती है।