पिछले कई महीनों से दुनिया की मशहूर टेक कंपनी ऐप्पल के नए आईफोन 7 की लॉन्चिंग डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, मगर अब कंपनी ने खुद इसकी लॉन्चिंग डेट घोषित कर दी है। ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक 7 सिंतबर को होने वाले एक इवेंट में नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की लॉन्चिंग की जाएगी। यह इवेंट बुधवार 10 बजे सेन फ्रांसिस्को में होगा। कंपनी ने इसके लिए इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं, प्रेस इनवाइट को कंपनी ने “See you on the 7th” कैप्शन दिया है। इस इवेंट में नई ऐपल वॉच भी लॉन्च की जा सकती है।
कैसा होगा फोन-
अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में पीछे का कैमरा डुअल लेंस वाला होगा। कहा जा रहा है कि कुछ हद तक नया फोन आईफोन 6 और 6 प्लस जैसा ही होगा, मगर इसमें कुछ बदलाव भी होंगे। जैसे नए फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं होगा, जिसकी वजह से फोन ज्यादा स्लिम होगा। हालांकि इसकी वजह से यूजर्स को वायरलैस हेडफोन खरीदना पड़ सकता है। इसके आलावा फोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऐप्पल A10 प्रोसेसर होगा। आईफोन 7 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 7 प्लस का स्क्रीन साइज 5.5 इंच हो सकता है।
आईफोन के फीचर्स और प्राइज को लेकर कई लीक्स जारी किए गए। देखें सोशल मीडिया पर डाले गए कुछ वीडियोज जिनमें नए आईफोन के फीचर्स के बारे में दावा किया गया है।-
Read Also: 501 रुपए में मिल रहा ChampOne C1 स्मार्टफोन, फ्रीडम 251 से हैं दोगुने फीचर्स
https://www.youtube.com/watch?v=A__5T5xlV_I
https://www.youtube.com/watch?v=r4dD-WYzrMs