बुधवार को सैन फ्रैंसिस्को में हुए एक शानदार इवेंट में दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने अपने नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है। नए iPhone के साथ-साथ नई एप्पल वॉच सीरीज 2 और एयरपॉड्स इयर बड्स भी बाजार में उतारे गए है। कुल मिलाकर एप्पल ने 5 गेम चेंजर प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे हैं।
शायद आपने गौर ना किया हो, मगर एप्पल के नए आईफोन की कीमत पुराने आईफोन के मुकाबले कम है। भारत में नए एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की सेल 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके शुरुआती 32 जीबी मॉडल की कीमत 60 हजार रुपए होगी।
आपको बता दें कि जब आईफोन 6एस भारत में ब्रिकी के लिए आया था, तब उसके 16 जीबी वाले मॉडल की कीमत 62 हजार रुपए थी। वहीं अब कंपनी कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज वाला मॉडल लेकर आई है। एप्पल के जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक दूसरी किस्त में जिन देशों में फोन भेजा जाएगा उनमें भारत भी एक है। यह भी पहली बार है जब भारत के लिए नए फोन की कीमत का खुलासा लॉन्च इवेंट के दौरान ही कर दिया गया।
पढ़िए क्या हैं आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के फीचर्स-
आईफोन 7 –
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। कंपनी फोन के साथ ही वायरलैस इयरफोन भी देगी। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। iPhone7 और iPhone7 Plus के तीन वैरिएंट- 32GB,128GB और 256GB होंगे। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। आईफोन 7 में A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है, जो आईफोन 7 की परफॉर्मेंस को दमदार बनाता है।
आईफोन 7 प्लस-
आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है। एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है।
Apple Watch just below Rolex in sales revenue , says Tim Cook. pic.twitter.com/QRbPG3w6aD
— Nandagopal Rajan (@nandu79) September 7, 2016
Yes, this is shot on the #iPhone7Plus pic.twitter.com/Ty2wG8B6Mu
— Nandagopal Rajan (@nandu79) September 7, 2016
Our first look at the @Apple iPhone 7 Plus. pic.twitter.com/JaaJSElsfV
— Nandagopal Rajan (@nandu79) September 7, 2016