एप्पल ने नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का प्री-ऑर्डर कर चुके ग्राहकों के लिए फोन की शिपिंग शुरू कर दी है। भारत के एप्पल स्टोर्स में यह 8 अक्टूबर से मिलने लग जाएगा। बीते शुक्रवार से दुनिया के 25 देशों में आईफोन की बिक्री शुरू हो गई है और तीन दिन बाद ही फोन में दिक्कत की खबरें आने लगीं। कई यूजर्स ने अपने आईफोन 7 प्लस से अजीब तरह की हिसिंग (सांप की फुंकार) साउंड आने की शिकायत की है। वहीं कुछ अन्य ने यही शिकायत आईफोन 7 में भी बताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आवाज एप्पल के A10 फ्यूजन प्रोसेसर की हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक वेबसाइट 512 Pixels के लिए लिखने वाले और टेक ब्लॉगर स्टीफन हैकेट ने सबसे पहले इस समस्या को उजागर किया। उन्हें यह समस्या तब आई जब वह अपने फोन को iCloud से रिस्टोर कर रहे थे। तभी नए आईफोन 7 प्लस से यह आवाज आने लगी। उन्होंने ट्विटर पर यूट्यूब का विडियो लिंक पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘लोड पड़ने पर मेरा iPhone 7 Plus बेहद अजीब आवाज कर रहा है।’

हालांकि कंपनी ने उनके इस फोन को जल्द से जल्द रिप्लेस करने का वादा किया है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में A10 फ्यूजन चिपसेट दिया गया है, जोकि काफी पावरफुल चिपसेट बताया जाता है। इसलिए कई लोगों का मानना है कि हो सकता है यह आवाज A10 फ्यूजन प्रोसेसर के कारण आ रही हो। अंग्रेजी वेबसाइट वर्ज की मानें तो एप्पल के इन लेटेस्ट आईफोन्स में हिसिंग जैसे आवाज इसके प्रोसेसर से आ रही है। इसने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि संभवत: iPhone 7 और iPhone 7 Plus की शुरुआती खेप के फोन में ही इस तरह की दिक्कत हो।

Read Also: एप्पल आईफोन 7 को खरीदने की लाइन से हटने के लिए दिया 1.2 लाख का ऑफर

https://twitter.com/ismh/status/777149981421699072