तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल नया एंड्रॉयड यानी 7.0 Nougat का अपडेट जारी कर दिया है। फिलहाल एंड्रॉयड 7.0 सिर्फ नेक्सस स्मार्टफोन्स में ही मिलेगा। गूगल के मुताबिक ऑवर द एयर (OTA) अपडेट के जरिए नया एंड्रॉयड दिए गए स्मार्टफोन्स में पहुंचेगा। जिन लोगों ने अपने नेक्सस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 का बीटा वर्जन डाल रखा है उन्हें भी यह अपडेट मिलेगा। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘आज और अगले कुछ हफ्तों के दौरान नेक्सस 6, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और जनरल मोबाइल 4जी (एंड्राइड वन) के लिए एंड्रॉइड 7.0 नॉगट सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध होगा।’ ऐसा कोई उपकरण जिसने एंड्राइड बीटा प्रोग्राम में पंजीकरण कराया है उसे भी यह अपडेट मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक नए एंड्रॉयड में 250 नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसके फैंस को काफी पसंद आएंगे। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में सबसे खास फीचर स्प्लिट स्क्रीन कहा जा सकता है। ये फीचर सैमसंग के हाई-एंड स्मार्टफोन्स या टैबलेट्स में आता था, लेकिन अब ये बेस एंड्रॉइड में भी आ गया है। इसके अलावा नए एंड्रॉयड में डायरेक्ट डिस्प्ले दिया गया है जिसके तहत यूजर्स नोटिफिकेशन में से ही किसी मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं। इसमें कई कैमरा अपग्रेड शामिल होगें। नए कैमरा ऐप में पुराने स्टैंडर्ड 3×3 फ्रेम के अलावा तीन और ग्रिडलाइन विकल्प भी मिलेंगे। इसके आलावा मैनुअल एक्सपोजर फीचर से ब्राइटनेस को अपने हिसाब से कम या बढ़ा सकते हैं।