Alcatel ने जनवरी में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में Pixi 4 स्मार्टफोन को 7-इंच, 6-इंच और 4 इंच वैरिएंट में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन को 5 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4999 रुपए रखी गई है, जो एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। यह फोन चार कलर ऑप्शन- मेटल सिल्वर, मेटल गोल्ड, वोल्कैनो ब्लैक और शार्प ब्लू में उपलब्ध होगा।

Alcatel Pixi 4 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले इस फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन में 1.1GHz का क्वाडकोर मीडियोटेक MTK6735M प्रोसेसर दिया गया है। Pixi 4 में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरे में वीडियो जूम, एचडीआर, पैनोरमा, फोटो एडिटर, फोटो लाइव फिल्टर जैसे फीचर हैं। दोनों कैमरों के साथ फ्लैश दी गई है और फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 सुविधा दी गई है। 4जी LTE सपोर्ट करने का मतलब है कि इसमें रिलायंस जियो का 4जी सिम काम कर सकेगा। पिक्सी 4 फोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इस फोन का डाइमेंशन 140.7 x 72.5 x 9.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 169 ग्राम है।

Read Also: लेनेवो ने लॉन्च किया नया Z2 Plus स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

बता दें कि रिलायंस जियो सिम सिर्फ 4जी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में ही काम करता है। सिम के साथ 31 दिसंबर तक के लिए अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स, एसएमएस जैसी सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही हैं। वीडियो में जानें कैसे पाएं जियो सिम-