स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Vovo ने हाल में एक नया फोन बाजार में उतारा है। इस फोन का नाम Vivo V15 है। यह फोन बाजार में पहले से मौजूद V15 Pro से थोड़ा हटकर है। भारत में फरवरी महीने में लॉन्च हुए V15 Pro की तरह ही इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जो ग्राहकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है। 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस इस फोन की काफी चर्चा है। इस फोन को पहले थाईलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।

अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें शानदार 6.53 इंच का फुल एडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें ऑक्टोकोर मीडियाटेक हेलियो P70 सिस्टम ऑन चिप प्रोसेसर दिया गया है। फोन का रैम 6 GB और स्टोरेज 128 GB है। खास बात यह है कि फोन की इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। फोन का सबसे आकर्षक पहलू है कि इसका कैमरा। 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरी ग्राहकों को काफी लुभा रहा है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स दिया गया है। वहीं, फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगाविक्सल है। इसके अलावा दो अन्य कैमरे 8 और 5 मेगापिक्सल के हैं।

4,000 एमएएच की बैटरी वाला यह फोन भारत में 23,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट के अलावा दूसरे महत्वपूर्ण ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद है। यही उपलब्धता ऑफलाइन स्टोर पर भी है। यह फोन फ्रोजेन रेड, रॉयल ब्लू और ग्लैमर रेड के कलर मौजूद है।