10.or (टेनॉर) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन 10.or D2 लॉन्च कर दिया है। टेनॉर Amazon का ब्रांड है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। टेनॉर डी2 में 5.45 इंच की डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के पिछले वेरिएंट की तुलना में 10.or D2 की कीमत भारत में थोड़ी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ग्लो गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी के सस्ते स्मार्टफोन्स से होगा। 28 अगस्त से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। अमेजन प्राइम मेंबर के लिए एक दिन पहले यानी 27 अगस्त को 10.or D2 की सेल होगी। पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक, Kindle ebooks पर 200 रुपये तक की छूट आदि ऑफर भी सेल के दौरान दिए जाएंगे। ग्राहक चाहे तो 10.or D2 को बिना ब्याज वाली EMI पर भी खरीद सकेंगे। Amazon Prime ग्राहकों को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी। 10.or D2 की भारत में शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है, इस दाम में आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट मिलेगा। 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

10.or D2 फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो 10.or D2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसका यूजर इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड यूआई वाला होगा। बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308GPU दिया गया है। कैमरा की करें तो 10.or D2 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा एचडीआर, ब्यूटीफाई, लो लाइट एनहांसमेंट, पैनोरमा फीचर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई, वीएलटीई, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/एजीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3,200mAH की बैटरी दी गई है।