ऑनलाइन रिचार्ज, शॉपिंग और बुकिंग कंपनी पेटीएम अपनी वेबसाइट और ऐप पर मिलने वाली सर्विस में लगातार इजाफा कर रही है। कंपनी ने एक और सुविधा बढ़ा दी है, जिसके तहत अब यूजर्स पेटीएम के जरिए ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकेंगे। पेटीएम ने शुक्रवार को ही घोषणा कर दी थी कि वह रेल-बुकिंग के लिए पेमेंट गेटवे तैयार कर रहे हैं। हालांकि IRCTC पर बुकिंग करते समय पेटीएम वॉलेट का ऑप्शन पहले से ही दिया हुआ था, ऐसे में इस नई सुविधा से हो सकता है कई यूजर्स को कोई खास फर्क ना पड़े।

सोमवार को पेटीएम ने एलान किया कि अब पेटीएम वेबसाइट और ऐप पर भी IRCTC टिकट उपलब्ध होंगे। बता दें कि पेटीएम पर बस और फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग सुविधा पहले से ही मौजूद है। कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों पेटीएम को ट्रैवलिंग सेक्टर से काफी मुनाफा हुआ है। जहां बस टिकट बिजनेस ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं मई में लॉन्च हुई फ्लाइट बुकिंग सर्विस ने 4 गुना कमाई की। अब रेल टिकट बुकिंग देने के बाद कंपनी की निगाह अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म बनने पर है।

पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक राजन ने बताया, ”पेटीएम के जरिए हमारा उद्देश्य यात्री की सभी जरूरतों को एक जगह पर पूरा करना है। आईआरसीटीसी के साथ हमारी साझेदारी एक बड़ा कदम है। अब पेटीएम पर हवाई, सड़क और रेल यात्रा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

Read Also: Samsung फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लाई दो नए स्मार्टफोन, साथ में मिल रहा 1GB के प्राइस में 10GB का डेटा

अब पेटीएम पर लोग आईआरसीटीसी डायरेक्ट के जरिए रेल टिकट भी बुक कर सकेंगे। (Photo: Paytm)

इस तरह करें बुकिंग-
1. पेटीएम की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और बुकिंग सेक्शन में Train पर क्लिक करें।
2. ट्रेन की डीटेल्स डालकर सर्च पर क्लिक करें।
3. ट्रेन सलेक्ट करने के बाद Book पर क्लिक करें।
4. अपनी IRCTC की लॉगिन आईडी डालें और Submit करें।
5. अपना नाम, जेंडर, उम्र, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डीटेल्स कन्फर्म करने के बाद Proceed to Book पर क्लिक करें।
6. अगर आपके पास कोई Promocode है तो उसे डाल सकते हैं और Proceed to Pay करने के बाद पेमेंट हो जाएगा व टिकट बुक हो जाएगी।