पैनोसोनिक ने दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन T44 और T30 पेश किया है। T44 की कीमत 4290 रुपए है जो एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर रन करता है। वहीं, T30 की कीमत 3290 रुपए रखी गई है। दोनों स्‍मार्टफोन में चार इंच का WVGA डिस्‍प्‍ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्स क्‍वाडकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

READ ALSO: Lenovo Moto और Moto Z Force: मॉड्यूलर फोन की दुनिया में ला सकते हैं क्रांति, जानें क्‍या है कारण

Panasonic T44 में 1GB RAM और 8 GB ROM है, जिसे 32 GB तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। वहीं, Panasonic T30 में 512MB RAM और 4GB ROM है, जिसे 32GB तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है। दोनों में 5 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश है। पैनासोनिक T44 और T30 में 2400 एमएएच और 1400 एमएएच की बैटरी है। दोनों ही डुअल सिम स्‍मार्टफोन 3जी कनेक्‍ट‍िविटी, ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एफएम के फीचर्स से लैस हैं।

Panasonic T44 जहां रोज गोल्‍ड, शैंपेन गोल्‍ड और इलेक्‍ट्र‍िक ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध हैं, वहीं Panasonic T30 मेटैलिक सिल्‍वर, मेटैलिक गोल्‍ड और स्‍टील ग्रे कलर में आता है। स्‍मार्टफोन के साथ एक 299 रुपए कीमत का फ्री प्रोटेक्‍ट‍िव स्‍क्रीन मिलता है।