इलैक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 एमएएच की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन पी75 पेश किया जो इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है। कंपनी के मोबिलिटी विभाग के प्रमुख पंकज राणा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बढ़ते स्मार्टफोन के प्रयोग के चलते उन्होंने बड़ी बैटरी वाला फोन पेश किया है। पैनासोनिक पी75 एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी स्क्रीन पांच इंच है। एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस इस फोन में आठ मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और पांच मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपए रखी है।