इलैक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 एमएएच की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन पी75 पेश किया जो इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है। कंपनी के मोबिलिटी विभाग के प्रमुख पंकज राणा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बढ़ते स्मार्टफोन के प्रयोग के चलते उन्होंने बड़ी बैटरी वाला फोन पेश किया है। पैनासोनिक पी75 एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी स्क्रीन पांच इंच है। एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस इस फोन में आठ मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और पांच मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपए रखी है।
पैनासोनिक ने पेश जबर्दस्त बैटरी वाला स्मार्टफोन पी75, जानें क्या है ख़ासियत
पैनासोनिक इंडिया पी75 की कीमत 5,990 रुपए है।
Written by भाषा
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-06-2016 at 10:42 IST