स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपना नया 4जी वोल्ट स्मार्टफोन Panasonic Eluga I2 Activ लांच कर दिया। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक 1GB रैम के साथ और दूसरा 2GB रैम के साथ। इसके दोनों ही वेरिएंट गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे। 1GB रैम वाले मॉडल की कीमत 7,190 रुपये और 2GB रैम वाले मॉडल की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी (720×1280) डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.25 गीगाहर्ड्ज का क्वाड- कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा आई2 एक्टिव में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाला पैनासोनिक एलुगा आई2 एक्टिव एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वोल्ट के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,200mAH की बैटरी दी गई है।

इनसे होगा मुकाबला

Xiaomi Redmi 4: रेडमी 4 की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमे ं13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy On5 Pro:  इसकी कीमत 7,490 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto C Plus: इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Coolpad Note 5 Lite: इसकी कीमत 7,790 रुपये है। इसमें 3GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।