गर्मी में लगातार बढ़ते पारे के चलते लोग राहत पाने के लिए लगातार पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। कूलर और पंखों के अलावा गर्मी से बचने के लिए सबसे ज्यादा काम आ रहे हैं एयर कंडीशनर। फ्लिपकार्ट पर ऐंड ऑफ सीजन सेल में स्पिलिट और विंडो एसी को बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। पैनासोनिक के 1.5 टन 3 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी को छूट पर लेने का मौका है। इस एसी में कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे वाई-फाई सपोर्ट, स्लीप मोड और ऑटो रीस्टार्ट दिए गए हैं। जानें पैनासोनिक के इस एसी पर मिल रही छूट और इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में सबुकछ…
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC: 36,990 रुपये
पैनासोनिक के इस डेढ़ टन क्षमता वाले स्पिलिट एसी की कीमत 36,990 रुपये है। इस एसी को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत छूट (1,250 रुपये तक) के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक को ब्रैंड कार्ड के साथ 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। एसी को 4,110 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
पैनासोनिक का डेढ़ टन क्षमता वाला यह एसी 3 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 15 फीसदी तक बिजली बचा सकता है। इस एसी में ऑटो-रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। इसके अलावा कॉपर कन्डेन्सर भी इस एसी में मिलता है। यह एसी स्लीप मोड के साथ आता है यानी नींद के दौरान एसी टेम्परेचर को ऑटो एडजस्ट करता है।
पैनासोनिक का यह एसी एक स्मार्ट एसी है और ऐमजॉन के वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। यानी आप गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा का इस्तेमाल करके अपने एसी को वॉइस कमांड दे सकते हैं। इस एसी में एक Dry Mode दिया गया है यानी एसी इंडोर एयर से मॉइस्चर को दूर करता है। इसके अलावा एसी स्टेबिलाइज़र फ्री ऑपरेशन के साथ आता है यानी आपको अलग से किसी स्टेबिलाइज़र की जरूरत नहीं पड़ेगी।