OTT Platforms Netflix, Amazon Prime & Disney+Hotstar: ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार देश में सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं। इसके अलावा SonyLiv, JioCinema और Zee5 जैसे OTT को भी देश में बहुत सारे यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। टीवी के साथ-साथ मोबाइल एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया बनकर उभरा है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी मोबाइल पर जमकर कॉन्टेन्ट देख रहे हैं। बाजार में बजट स्मार्टफोन्स की आसान उपलब्धता और OTT प्लेटफॉर्म द्वारा ऑफर किए जा रहे किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान इसकी एक बड़ी वजह है। आज हम आपको बता रहे हैं देश में सबसे ज्यादा पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्लान्स के बारे में विस्तार से…

हमने आपके लिए OTT Platform द्वारा ऑफर किए जाने वाले मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान की एक लिस्ट बनाई है। जानिए Amazon Prime Video, Netflix, Disney+Hotstar, SonyLiv, JioCinema, Zee5 के मोबाइल प्लान की डिटेल…

Cheapest Portable AC: खिड़की या दीवार पर फिट करने का झंझट खत्म! कहीं भी उठाकर ले जाएं ये सस्ता पोर्टेबल AC, दूर भागेगी गर्मी

Netflix Mobile plan: 149 रुपये प्रतिमाह

नेटफ्लिक्स भारत में कई सारे सब्स्क्रिप्शन प्लान ऑफर करता है। लेकिन देश में उपलब्ध सबसे ज्यादा किफायती प्लान 149 रुपये वाला है। इस मोबाइल ओनली प्लान में कॉन्टेन्ट को 480 पिक्सल रेजॉलूशन की SD क्वॉलिटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इस प्लान का फायदा ऐंड्रॉयड फोन, टैबलेट, आईफोन और आईपैड पर मिलता है। ध्यान रहे कि इस नेटफ्लिक्स प्लान के साथ सिर्फ मोबाइल फोन और टैबलेट पर ही कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलता है। यूजर्स एक समय में एक सिंगल डिवाइस पर ही कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं।

Amazon Prime Video mobile plan: 599 रुपये प्रति वर्ष

ऐमजॉन का स्मार्टफोन-ओनली प्लान की बात करें तो कंपनी ने इसे Prime Video Mobile Edition नाम दिया है। भारत में उपलब्ध इस मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 599 रुपये और वैलिडिटी एक साल है। इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ प्राइम वीडियो ऐप का एक्सेस ही मिलता है। रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की तरह इसमें फ्री ऐमजॉन डिलीवरी, ऐमजॉन म्यूजिक, मल्टी-यूजर एक्सेस जैसी सुविधाएं ऑफर नहीं की जाती। 599 रुपये वाले मोबाइल प्लान में Amazon Originals, Live Cricekt और इंटरनेशनल मूवीज का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा 480 पिक्सल स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी के साथ ऑफलाइन व्यूइंग का भी ऑप्शन मिलता है। यह प्लान सिंगल स्मार्टफोन स्क्रीन सपोर्ट करता है।

कौन हैं 80 की उम्र में Forbes की लिस्ट में शामिल हुए अरबपति ललित खेतान? 8PM Whisky, Magic Moment Vodka, Rampur Single Malt से खास कनेक्शन

Disney+ Hotstar Mobile plan: 149 रुपये में 3 महीना वैलिडिटी

जी हां, बात जब मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान की हो तो डिज्नी+हॉटस्टार सबसे ज्यादा किफायती ओटीटी है। Disney+ Hotstar यूजर्स को 149 रुपये और 499 रुपये में सब्सक्रिप्शन प्लान मिलते हैं। इनकी वैलिडिटी क्रमशः 3 महीना और 12 महीना है। बता दें कि यूजर्स एचडी क्वॉलिटी में Disney+ originals, मूवीज, हॉटस्टार स्पेशल जैसा कॉन्टेन्ट व्यू कर सकते हैं। दोनों मोबाइल प्लान में यूजर्स एक समय में एक डिवाइस पर कॉन्टेन्ट एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ये प्लान एड-सपोर्टेड हैं यानी कॉन्टेन्ट देखते समय आपको एड देखने को मिलेंगे।

SonyLiv Mobile plan: 599 रुपये प्रति वर्ष

सोनी लिव की बात करें तो कंपनी 599 रुपये में मोबाइल ओनली प्लान ऑफर करती है जिसकी वैलिडिट 365 दिन है। यूजर्स को इस प्लान में सोनीलिव पर उपलब्ध पूरा कॉन्टेन्ट एक्सेस करने को मिलता है। यूजर्स को एक साथ 5 प्रोफाइल में लॉगइन करने की भी सुविधा SonyLiv के इस प्लान में मिलती है। इसके साथ ही किड्स कॉन्टेन्ट का भी एक्सेस मिलता है।

Jio Cinema Mobile Plan

जियो सिनेमा ऐप फिलहा जियो फोन यूजर्स के लिए फ्री है। सभी हिंदी और भारतीय भाषाओं का कॉन्टेन्ट जियो यूजर्स फ्री स्ट्रीम कर सकते हैं। बता दें कि जियो के पास कोई मोबाइल ओनली प्लान नहीं है लेकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को 999 रुपये में ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी एक साल है। इस प्लान में यूजर्स एक साथ 4 डिवाइस में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। और एचडी वीडियो व ऑडियो क्वॉलिटी में मूवी, सीरीज देखने का भी विकल्प मिलता है।

Zee5: 399 रुपये प्रति वर्ष

बता दें कि Zee5 के मोबाइल प्लान की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। यानी आपको हर महीने 34 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस बेहद किफायती मोबाइल प्लान में 720 पिक्सल रेजॉलूशन के हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी का एक्सेस मिलता है।