Oppo 4gb ram mobile: अन्य स्मार्टफोन की तरह ही ओप्पो के भी ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग बजट सेगमेंट में मिलते हैं। इसकी वजह से कई बार यूजर्स को थोड़ी कंफ्यूजन हो जाती है। आज ओप्पो के 4जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं। वैसे तो 4 जीबी रैम एक आम यूजर्स के लिहाज से अच्छा ऑप्शन है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलते हैं तो यह आपको कम पड़ सकती है। आइये जानते हैं ओप्पो के 4Gb रैम वाले फोन के बारे में।
OPPO A12 Price and specifications
OPPO A12 की फ्लिपकार्ट पर कीमत 9990 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 4230 mAh की बैटरी के साथ आता है।
OPPO A53 Price and specifications
ओप्पो ए53 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं और इसकी कीमत 11990 रुपये है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
OPPO A54 Price and specifications
OPPO A54 में 4 जीबी रैम के साथ 5000mAh की बैटरी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक पी35 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही यूजर्स इसमें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
OPPO A15s Price and specifications
OPPO A15s में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 12489 रुपये है। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फोन 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।