Oppo smartphone under 15000 flipkart: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको ओप्पो के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को 6 जीबी तक रैम, बैक पैनल पर 4 कैमरे, 5G सपोर्ट और स्ट्रांग बैटरी मिलेगी। इन्हें ईकॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है।

इससे पहले 10 हजार रुपये की कीमत में आने वाले फोन के बारे में बता चुके हैं, आज हम आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

OPPO A53 price and specifications

ओप्पो ए53 फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन की कीमत 11990 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO A33 price and specifications

ओप्पो ए33 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी कीमत 9990 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

OPPO A53s 5G price and specifications

5G स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आप ओप्पो का OPPO A53s 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह पोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन की कीमत 15990 रुपये है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।, वहीं अगर आप 20 हजार रुपये से कम में आने वाले और फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।