Oppo Reno 7 pro Series Launched : ओप्पो ने चीन में लॉन्चिंग के 3 महीने बाद आखिर कार अपना Reno 7 Pro और Reno 7 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Reno 6 सीरीज का अपडेट वर्जन है। वहीं ओप्पो Reno 7 Pro और Reno 7 में कंपनी ने कई अपडेट फीचर्स दिए है। ओप्पो ने रेनो 7 प्रो में स्टारलाईट डिज़ाइन का इस्तेमाल किया है जो पीछे से प्रकाश पड़ने पर कलर चेंज करता है। वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं Reno 7 Pro और Reno 7 की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 7 Pro, Reno 7 की कीमत – ओप्पो रेनो 7 प्रो की इंडिया में कीमत 39,999 रुपये है और इसमें आपको 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Startrails Blue और Starlight Black में मिलेगा। वहीं Reno 7 स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है वहीं ये स्मार्टफोन भी कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Startrails Blue और Starlight Black में पेश किया है। Reno 7 Pro स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर 8 फरवरी और Reno 7 स्मार्टफोन 17 फरवरी से उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 7 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स – इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेशिग रेट 90HZ है और 180HZ टंच सैम्पलिंग रेट है। वहीं Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass की सुरक्षा दी गई है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1200 MAX प्रोसेसर मिलेगा जो एंड्रॉयड 1based colorOS12 पर रन करेगा।

Oppo Reno 7 Pro का कैमरा – इस स्मार्टफोन में रियर में 50MP सोनी IMX766 सेंसर, 2MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सोनी IMX709 सेंसर कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500mAh बैटरी पैक दिया है जो 65w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Xioami यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन स्‍मार्टफोन में मिलेगा MIUI 13 अपडेट; जानें क्‍या आपका भी है फोन शामिल

यह भी पढ़ें:

Oppo Reno 7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स – इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जो 90HZ रिफ्रेशिग और 180HZ टंच सैम्पलिंग रेट होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Reno 7 में MediaTek 900 प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 64MP का रियर कैमरा 8MP अल्टा वाइड एंगल कैमरा, 2MP का माइक्रो सेंसर कैमरा मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी मिलेगी जो 65w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।