OPPO Reno14 5G Diwali Edition: ओप्पो ने भारत में दिवाली से पहले अपना लेटेस्ट स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि OPPO Reno14 5G Diwali Edition भारत क पहला हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला हैंडसेट है। इसमें GlowShift Technology मिलती है जो फोन के बैक पैनल को बॉडी टेम्परेचर पर ही डीप फेस्टिव ब्लैक से रेडिएंट गोल्ड में बदल देता है। ओप्पो रेनो14 5जी दिवाली एडिशन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। आपको बताते हैं नए हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

OPPO Reno14 5G Diwali Edition Price

ओप्पो रेनो 14 5जी दिवाली एडिशन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। फोन को सभी बड़े रिटेल आउटलेट, ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

7500mAh बड़ी बैटरी, 8.8 इंच डिस्प्ले वाले Xiaomi Pad Mini की बाजार में एंट्री, जानें क्या है कीमत

लॉन्च ऑफर की बात करें तो ओप्पो के इस हैंडसेट को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी है। डिवाइस पर 3000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी है।

OPPO Reno14 Diwali Edition specifications

ओप्पो रेनो14 दिवाली एडिशन में 6.59 इंच (2760 × 1256 पिक्सल) 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 3.35 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8350 4nm प्रोसेसर व Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है।

Xiaomi 15T, Xiaomi 15T Pro से उठा पर्दा, इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में है 5500mAh बड़ी बैटरी व ट्रिपल कैमरा सेटअप

OPPO Reno14 Diwali Edition में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। ओप्पो के इस हैंडसेट में OIS और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा व 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर दिए दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 50MP फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।

ओप्पो के इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में इन्फ्रारेड सेंसर है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट(IP66 + IP68 + IP69) है। डिवाइस का डाइमेंशन 157.90×74.73x 7.32mm और वजन 187 ग्राम है।

Oppo Reno14 को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।