Oppo Reno 9 Series Launched: Oppo ने चीन में अपनी नई Oppo Reno 9 Series से पर्दा उठा दिया है। नई सीरीज में ओप्पो ने पिछली Reno 8 Series के अपग्रेडेड वेरियंट लॉन्च किए हैं। ओप्पो रेनो 9 सीरीज में कंपनी ने तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं। Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन तीनों फोन को नई डिजाइन और लुक के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन तीनों में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। आपको बताते हैं ओप्पो रेनो 9 और रेनो 9 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Oppo Reno 9 / Oppo Reno 9 Pro Price
ओप्पो रेनो 9 और ओप्पो रेनो 9 प्रो को चीन में ब्राइट मून ब्लैक, टुमॉरो गोल्ड और स्लाइटली ड्रंकन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। रेनो 9 को एक्सक्लूसिव तौर पर All Things Red color वेरियंट में भी खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को चीन में 2 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछली रेनो 8 सीरीज की तरह ही आने वाले हफ्तों में नए फोन को भी दूसरे मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Oppo Reno 9 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2499 युआन (करीब 28,500 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2699 युआन (करीब 30,800 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2999 युआन (करीब 34,200 रुपये) है।
वहीं ओप्पो रेनो 9 प्रो के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3499 युआन (करीब 40,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3799 युआन (करीब 43,400 रुपये) है।
Oppo Reno 9 Specifications, Oppo Reno 9 Pro Specification
ओप्पो रेनो 9 और रेनो 9 प्रो में ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलती है और फ्रेम को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट की मोटाई 7.19 मिलीमीटर और वज़न करीब 174 ग्राम है।
Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 Pro में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की डेनसिटी 394 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Asahi Glass AGC DT-Star2 दिया गया है।
ओप्पो रेनो 9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स चिपसेट मिलता है। रेनो 9 प्रो में इमेज प्रोसेसिंग के लिए MariSilicon X NPU दिया गया है।
रेनो 9 में 8 व 12 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। जबकि स्टोरेज के लिए 256 जीबी व 512 जीबी का ऑप्शन मिलता है। वहीं रेनो 9 प्रो में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
ओप्पो रेनो 9 सीरीज के इन दोनों फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ उपलब्ध कराया गया है। दोनों हैंडसेट में ऑटोफोकस फीचर के साथ 32 मेगापिक्सल RGBW सेल्फी कैमरा दिया गया है। लेकिन दोनों में रियर कैमरा सेटअप अलग-अलग है।
स्टैंडर्ड रेनो 9 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। रेनो 9 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए गए हैं।
ओप्पो सीरीज के इन दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेनो 9 और रेनो 9 प्रो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आते हैं। दोनों डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।