Oppo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो 8 लाइट 5G लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 8 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए ओप्पो एफ21 प्रो 5G का ही एक वेरियंट है जो बदले हुए स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G में ऐंड्रॉयड 11, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये जानते हैं ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo Reno 8 Lite 5G price
ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन को स्पेन में 429 यूरो (करीब 35,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ब्लैक और रेनबो कलर में खरीदा जा सकता है और कंपनी के ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी को दूसरे बाजारों में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई खबर नहीं आई है।

Oppo Reno 8 Lite 5G specifications
ड्यूल सिम सपोर्ट वाले ओप्पो रेनो 8 लाइट 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 12.1 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच एमोलेड (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम है। रैम को इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके 13 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

नए ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर व फ्रंट कैमरा नाइट और पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करते हैं। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है और 30fps फ्रेम रेट पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी में एनएफसी, 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। नया ओप्पो फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। ओप्पो रेनो 8 लाइट 5जी को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में IPX4 सर्टिफिकेशन मिलता है यानी धूल और पानी के कणों से फोन को नुकसान होगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.8×73.2x 7.5 मिलीमीटर और वजन 173 ग्राम है।