Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 8 इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। नए ओप्पो रेनो 8 में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ओप्पोके इस हैंडसेट में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। जानें नए ओप्पो रेनो 8 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo Reno 8 price
ओप्पो रेनो 8 के सिंगल 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,99,000 IDR (करीब 26,800 रुपये) है। यह फोन चीन में कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे JD.com, Shopee आदि पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी। फोन डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
अभी ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
Oppo Reno 8 specifications
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है। इसमें 6.43 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। ओप्पो के इस 4जी फोन में ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को 13 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा अपर्चर एफ/3.3 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 8 में 32 मेगापिक्सल IMX709 कैमरा मिलता है। दोनों रियर और फ्रंट कैमरे अलग-अलग फोटो और वीडियो मोड जैसे नाइट फोटोग्राफी, स्लो मोशन वीडियो, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, पैनोरमी, पोर्ट्रेट आदि सपोर्ट करते हैं।
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे पांच मिनट की चार्जिंग में 2.68 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। ओप्पो रेनो 8 का डाइमेंशन 73x159x7.6 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो रेनो 8 में 4G LTE, NFC, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और पीडोमीटर भी मौजूद हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिए गए हैं।