Oppo Reno 5 Pro+ 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस Oppo Mobile फोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Oppo Reno 5 Pro+ 5G Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम वाला ओप्पो रेनो 5 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरओएस 11.1 पर काम करता है। फोन में 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी या 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई 6, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 766 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 लेंस है। साथ में 16 मेगापिक्सलृ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है।
इसके अलावा 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio Plans: हर रोज इन प्लान्स में मिलेगा 3GB डेटा, देखें पूरी लिस्ट और जानें बेनिफिट्स
बैटरी: 4,500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 5 Pro+ 5G Price
ओप्पो रेनो 5 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 50,700 रुपये) तय की गई है। इस Oppo Mobile फोन का एक स्पेशल एडिशन भी है जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत CNY 4,499 है।