OPPO ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम ओप्पो रेनो 5 ए है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 3 ए का अपग्रेड वेरियंट है, जिसे बीते साल लॉन्च किया गया था। इसे अभी जापान में पेश किया और उसी बाजार के अनुरूप फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टपोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाता है। IP68 रेटिंग के कारण यह 1.5 मीटर तक साफ पानी में करीब 30 मिनट तक रह सकता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग है।

OPPO Reno5 A के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 5 ए की प्लास्टिक की बॉडी है, जो दो कलर वेरियंट में आती है, जो सिल्वर ब्लैक और आईस ब्लू हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 182 ग्राम है। इस फोन में 6.5 इंच के एलटीपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है। साथ ही इसका टच सैंपलिंग रेट 180hz का है।

OPPO Reno5 A का प्रोसेसर और रैम

ओप्पो रेनो 5 ए में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है, जो 6जीबी एलपीडीडीआर4एक्स पर काम करता है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस हैंडसेट में सिंगल सिम का सपोर्ट है। इसमें डुअल बैंड वाईआई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एनएफसी का सपोर्ट दिया है।

OPPO Reno5 A का कैमरा सेटअप

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 119 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और चौथा कौमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

OPPO Reno5 A के अन्य फीचर्स

ओप्पो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलर ओएस 11 पर काम करता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट दिया है। हालांकि अभी कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह स्मार्टफोन सॉफ्ट बैंक और अनलॉक वेरियंट में मिलेगा।