Oppo Reno 3 Pro India Launch: हैंडसेट निर्मता कंपनी ओप्पो ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी भारत में अपनी रेनो सीरीज़ के अंतर्गत नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज़ के अंतर्गत ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट तसलीम आरिफ ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा लेकिन 4जी स्पेसिफिकेशन के साथ उतारा जाएगा।
ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कंपनी के पास भारतीय मार्केट के लिए 5जी सपोर्ट वाले कुछ प्रोडक्ट्स भी हैं। Oppo Reno 3 Pro के ग्लोबल वर्जन की लीक हुई तस्वीर में डुअल-पंच होल स्क्रीन की झलक मिली थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में 44 मेगापिक्सल पंच-होल फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। याद करा दें कि दिसंबर में ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था।
Oppo Reno 3 Pro Specifications: ओप्पो रेनो 3 प्रो के चीनी वेरिएंट में 6.5 इंच एमोलेड फुल एचडी+ स्क्रीन (2400 × 1080 पिक्सल) है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 500 निट्स ब्राइटनेस, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। यह फोन पंच-होल डिज़ाइन के साथ आता है।
Oppo ब्रांड के इस फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 620 जीपीयू है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। जान फूंकने के लिए 4025 एमएएच की बैटरी है जो 30 वॉट वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन में जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए 5G एसए/ एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ + 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनॉस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी शामिल है। लंबाई-चौड़ाई 159.4 x 72.4 x 7.7 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।
Oppo Reno 3 Pro Camera: पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7। साथ में 13MP टेलीफोटो लेंस है, अपर्चर एफ/2.4 है, यह 5x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम, 20X डिज़िटल ज़ूम, 116 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2। 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है, अपर्चर एफ/2.4 है।
Nokia के कई स्मार्टफोन्स को मिला VoWiFi कॉलिंग सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट