OPPO Reno 15c Launched: ओप्पो ने भारत में आज Reno 15 Series से पर्दा उठा दिया। इसी सीरीज में कंपनी ने नया रेनो 15सी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। Oppo Reno 15c में 6.57 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो के इस हैंडसेट में 50MP फ्रंट और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स मौजूद हैं। जानें ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

OPPO Reno 15c specifications

ओप्पो रेनो 15सी में 6.57 इंच (2372 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। स्मार्टफोन में Adreno 710 GPU मौजूद है। इस हैंडसेट में 8GB रैम के साथ 128/256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Oppo Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini 5G: ओप्पो ने लॉन्च किए 200MP कैमरे वाले नए धांसू स्मार्टफोन्स, जानें कीमत व फीचर्स

ओप्पो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। कैमरा 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

OPPO Reno 15c में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 158.18×74.93×8.14mm और वज़न 195 ग्राम है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फआई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Poco M8 5G Launch: पोको ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा और 5520mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

OPPO Reno 15c Price

ओप्पो रेनो 15c स्मार्टफोन को आफ्टरग्लो पिंक और ट्विलाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है।

डिवाइस को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।