Oppo Reno 15C Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी Reno Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो रेनो 15सी कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ आता है। ओप्पो रेनो 15सी में 12GB तक रैम, 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज, 6.59 इंच बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 6500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। आपको बताते हैं ओप्पो के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 15c Price

ओप्पो रेनो 15सी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (करीब 37,000 रुपये) है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,199 युआन (करीब 41,000 रुपये) है। डिवाइस को ऑरोरा ब्लू, कॉलेज ब्लू और स्टारलाइट बो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

Oppo Reno 15c Specifications

ओप्पो रेनो 15सी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 460ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है।

ओप्पो के इस हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। फोन में Adreno 722 GPU है। इस फोन में 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

जियो का धमाकेदार ऑफर: लॉन्च किया Flexi Data Pack, 103 रुपये में 5GB डेटा और OTT बेनिफिट्स, जानें पूरी डिटेल

Oppo Reno 15c में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा (OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 15c में ब्लूटूथ, NFC, GPS, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंस लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल फीचर्स हैं। फोन IP66, IP68 और IP69 वाटर व डेस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 15c में 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158×74.83×7.77mm और वजन करीब 197 ग्राम है।