Oppo Reno 15 Pro Launched: ओप्पो ने चीन में आयोजित अपने नवंबर 2025 लॉन्च इवेंट मे नई Oppo Reno 15 Series से पर्दा उठा दिया है। नई रेनो सीरीज के फोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसटे, 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा, LED फ्लैश और स्क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल जैसे फीचर्स हैं। जानें नए ओप्पो रेनो 15 प्रो और रेनो 15 की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Oppo Reno 15 Series Price
ओप्पो रेनो 15 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 46,000 रुपये) है। जबकि हाई-एंड 12 जीबी रैम व 512GB स्टोरेज और 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) और 4,299 युआन (करीब 54,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 16GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,799 युआन (करीब 60,000 रुपये) है।
वहीं ओप्पो रेनो 15 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 2,999 युआन (करीब 37,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 3,299 युआन (करीब 41,000 रुपये), 3299 युआन (करीब 41,000 रुपये) और 3,599 युआन (करीब 45,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये रखी गई है। दोनों हैंडसेट की बिक्री चीन में 21 नवंबर से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
Oppo Reno 15 Series Features
ओप्पो रेनो 15 प्रो एक डुअल सिम हैंडसेट है और इसमें 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,272×2,772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेसियो 95.5 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। स्क्रीन 450ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। वहीं स्टैंडर्ड रेनो 15 में 6.32 इंच फुलएचडी+ Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलती है। रेनो 15 में 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर किया जाता है।
दोनों हैंडेसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया गया है। ओप्पो रेनो 15 प्रो और रेनो 15 में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रेनो 15 सीरीज में ARM G720 MC7 GPU भी मौजूद है। कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 200MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और अपर्चर एफ/2.8 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। स्मार्टफोन में 60fps तक 4K रेजॉलूशन वीडियो तक वीडियो रिकॉर्ड का ऑप्शन मिलता है।
ओप्पो के इन फोन्स में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रोनिक कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल इफेक्ट सेंसर और IR ब्लास्टर दिए गए हैं। Reno 15 Series में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ओप्पो रेनो 15 प्रो में 6500mAh बड़ी बैटरी जबकि Reno 15 में 6200mAh बड़ी बैटरी मिलती है। दोनों फोन्स 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। हालांकि, प्रो मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रेनो 15 प्रो का डाइमेंशन 161.26×76.46×7.65mm और वजन कीब 205 ग्राम है। Reno 15 का डाइमेंशन 151.21×72.42×7.99mm और वजन करीब 188 ग्राम है।
