Oppo Reno 15 FS 5G Launched: ओप्पो ने चुनिंदा यूरोपीय मार्केट् में Reno Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 15 FS 5G कंपनी का नया हैंडसेट है। कंपनी पहले ही इस सीरीज में Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Max, Reno 15 Pro Mini, Reno 15C और Reno 15F स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। रेनो 15 एफएस में 6500mAh बड़ी बैटरी, 8BGB तक रैम, 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए रेनो 15 एफएस 5जी में क्या-कुछ है खास…

Oppo Reno 15 FS 5G Price

ओप्पो रेनो 15एफएस 5जी की कीमत 1,599 PLN (करीब 40,600 रुपये) है। इस हैंडसेट को पोलैंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जबकि इटली में डिवाइस की कीमत 469.99 EUR (करीब 50,200 रुपये) है। स्मार्टफोन को ऑरोरा ब्लू और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Starlink भारत में एंट्री के लिए तैयार: जानें एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट के प्लान, रेट, स्पीड और उपलब्धता समेत सारी डिटेल

Oppo Reno 15 FS 5G Features

ओप्पो रेनो 15 एफएस 5जी स्मार्टफोन में 6.57 इंच फुलएचडी+  (2,372×1,080 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 1400 निट्स तक हाई ब्राइटनेस मोड के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Gorilla Glass and AGC DT-STAR D+ ग्लास दिया गया है।

ओप्पो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है।

Oppo A6 5G Launch: ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 7000mAh बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे वाला नया फोन, जानें कीमत

Oppo Reno 15 FS 5G में हाई-क्वॉलिटी ब्लूटूथ ऑडियो codecs दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर और ई-कंपास दिए गए हैं।

ओप्पो के इस फोन को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Reno 15 FS 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। रियर कैमरा स्लो-मोशन, डुअल-व्यू वीडियो, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट, ई-सिम फंक्शनालिटी, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन करीब 158.18×74.93×8.14mm है।