OPPO Reno 12, Reno 12 Pro launched: ओप्पो ने वादे के मुताबिक, अपने रेनो 12 और रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। नए Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 12 जीबी तक इनबिल्ट रैम और 12 जीबी एक्पेंडेबल वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 12, Reno 12 Pro specifications
ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। रेनो 12 में OLED डुअल जबकि रेनो 12 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए रेनो 12 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i जबकि रेनो 12 प्रो में विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। दोनों फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 -एनर्जी 4nm प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU के साथ आते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की भारत में धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 512GB स्टोरेज और 125W चार्जिंग, पानी और धूल से नहीं होगा खराब

रेनो 12 स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज जबकि रेनो 12 प्रो में 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 के साथ आता है।

Reno 12 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं रेनो 12 प्रो में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 50 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

रेनो 12 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। जबकि रेनो 12 प्रो में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो के इन फोन्स को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 12, Reno 12 Pro Price
ओप्पो रेनो 12 स्मार्टफोन को एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है। रेनो 12 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 यूरो (करीब 44,660 रुपये है।

वहीं ओप्पो रेनो 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन नेबुला सिल्वर और स्पेस ब्राउन कलर में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 यूरो (करीब 53,600 रुपये) है। हैंडसेट की बिक्री यूरोप और ब्रिटेन में जून से शुरू हो जाएगी जबकि दूसरे बाजारों में भी दोनों फोन्स को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा।