OPPO Reno 11 5G Series Launched: ओप्पो ने आखिरकार वादे के मुताबिक भारत में Reno 11 Series से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो रेनो 11 सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro हैंडसेट पेश किए हैं। रेनो 11 सीरीज को कंपनी ने भारतमें 32MP टेलिफोटो लेंस, SuperVOOC चार्जिंग और 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आपको बताते हैं ओप्पो रेनो 11 और ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OPPO Reno 11 Price
ओप्पो रेनो 11 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 31,999 रुपये है। हैंडसेट को रॉक ग्रे और वेव ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO Reno 11 Pro Price
रेनो 11 प्रो को भारत में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे कलर ऑप्शन में लेने का मौका है।
ओप्पो रेनो 11 सीरीज के ये स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ICICI बैंक, SBI बैंक, IDFC First बैंक, One Card और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए ओप्पो के इन फोन को 4000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा 2000 रुपये एक्सचेंज बोनस पर भी चीनी कंपनी ऑपर कर रही है। इन फोन्स को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
Reno 11 Pro 5G सीरीज खरीदने पर ग्राहक OPPO Enco Air 2 Pro को 2,999 रुपये में ले सकते हैं। रेनो 11 सीरीज की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है।
OPPO Reno 11 Pro Specifications
ओप्पो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX 890 सेंसर दिया गया है। इके अलावा हैंडसेट में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 32 मेगापिक्सल Sony IMX 709 RGBW टेलिफोटो पोर्ट्रेट सेंसर भी हैष फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर भी मिलता है। ओप्पो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 950 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G68 MP4 GPU मिलता है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद हैं। डिवाइस का वजन 181 ग्राम है।
OPPO Reno 11 Specifications
ओप्पो रेनो 11 5जी में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन 950 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। ओप्पो के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU मौजूद है। फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 मिलता है।
ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT 600 सेंसर मौजूद है। फोन में 32 मेगाापिक्सल Sony IMX 709 RGBW टेलिफोटो पोर्ट्रेट लेंस भी है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल Sony IMX 355 अल्ट्र-वाइड-एंगल सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल OmniVision OV32C सेंसर दिया गया है।
OPPO Reno 11 को पावर देन के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर मिलते हैं। हैंडसेट का वजन 182 ग्राम है।