Oppo Reno 10 Series Launch soon: Oppo ने भारत में Reno 10 Series के नए फोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज में कंपनी द्वारा स्टैंडर्ड, प्रो और प्र+ मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसा पहली बार है कि ओप्पो अपने प्रो+ वेरियंट को भारत में लॉन्च करेगी।
बता दें कि Oppo Reno 9 Series को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया है। इसलिए नए ओप्पो रेनो 10 स्मार्टफोन, पिछले साल लॉन्च हुई Reno 8 Series के अपग्रेड होंगे।
OPPO Reno 10 series Lisitng
Oppo ने अपनी वेबसाइट पर रेनो 10 सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बना दी है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है जिससे Reno 10 Series की उपलब्धता की पुष्टि हो गई है।
ओप्पो की साइट पर बनी माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि इन तीनों डिवाइस में 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। डिवाइस को स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और इसके बैक पैनल पर पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है।
Reno 10 Pro+ 5G की प्रोडक्ट लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि फोन में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर और एक तीसरा सेंसर भी मिलेगा। स्टैंडर्ड रेनो 10 स्मार्टफोन से खुलासा हुआ है कि फोन में 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
Oppo Reno 10 Pro 5G और Pro+ 5G की प्रोडक्ट लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि इन स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। वहीं OPPO Reno 10 5G को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा जो आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर में मिलेगा।
Oppo ने 15 जुलाई तक कॉन्टेस्ट चलाने का भी ऐलान किया है जिसके तहत यूजर्स Reno 10 Pro+ और Enco TWS ईयरबड्स जीत सकते हैं। फोन को 15 जुलाई के बा लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।