OPPO Reno 10 Pro Star Sound Edition Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी रेनो 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 10 Pro Star Sound Edition कंपनी का नया हैंडसेट है और यह फोन लिमिटेड संख्या में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए रेनो 10 प्रो स्टार साउंड एडिशन को कस्टम थीम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 4600mAh बैटरी, 100W फ्लैश चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें लेटेस्ट Oppo Reno 10 Pro Star Sound Edition की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo Reno 10 Pro Star Sound Edition Price
Oppo Reno 10 Pro Star Sound Edition स्मार्टफोन को चीन में 3,999 युआन (करीब 45,100 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो रेनो 10 प्रो स्टार साउंड एडिशन JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस लिमिटेड एडिशन की कितना यूनिट खरीदने के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
Oppo Reno 10 Pro Star Sound Edition Design, Specifications
ओप्पो रेनो 10 प्रो स्टार साउंड एडिशन को एक गोल्ड थ्रेड लाइनिंग और मैट ग्रेडियंट इफेक्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते। इस स्मार्टफोन में नेबुला एम्बियंट लाइट भी है जो कस्टम थीम है। स्मार्टफोन में 41 नेटिव ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं और इनकमिंग कॉल के समय यह लाइट फ्लैश होती है।
बात करें फीचर्स की तो लिमिटेड-एडिशन रेनो 10 प्रो स्टार साउंड एडिशन भी इस सीरीज के दूसरे फोन जैसा ही है। इस हैंडसेट में 6.7 इइंच स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोन 4600mAh की बैटरी के साथ आता है और 100W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल सुपर-लाइट और शैडो टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। इसका अपर्चर एफ/2.0 औरफोकल लेन्थ 47mm है।
Oppo Reno 10 Pro से अलग-अलग नैचुरल लाइट और शैडो में बढ़िया पोर्ट्रेट तस्वीरें कैद करता है। इस फोन से तीन-डाइमेंशनल व्यू मिल सकते हैं और यह लाइट शैडो को ऑप्टिमाइज़ कर देता है। इसकी मदद से नैचुरल ब्यूटी और रियलिस्टिक तस्वीरें कैद करने में मदद होती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ColorOS सुपरकम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म मिलता है।