Oppo Realme 2 Flipkart Sale, Price in India, Features, Specifications: Realme 2 की फ्लैश सेल आज (18 सितंबर) फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे चालू हुई। सेल में रियलमी 2 के फोन्स चंद मिनटों में ही बिक गए। बता दें कि 3 जीबी रैम के साथ स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 8,990 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम वाले का दाम 10,990 रुपए है। लेकिन इन मॉडल्स पर फ्लैश सेल के दौरान 4200 रुपए तक का कैशबैक दिया गया।
क्या है फोन में खास?: डायमंड कट ब्लैक बैक डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच एचडी + रेज्योल्यूशन नॉच स्टाइल डिस्प्ले है। साथ ही 19:9 एसपेक्ट का रेशियो भी दिया गया है। दोनों ही वेरियंट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर आता है। इंटरनल स्टोरेज के मामले में भी दो विकल्प मिलते हैं। पहला- 32जीबी और दूसरा- 64जीबी। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फीचर्स में ये सब भी हैः रियल मी 2 में 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में इसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आगे वाले कैमरा में ऑटो इंटेलिजेंस ब्यूटी 2.0 टेक्नोलॉजी और एआर स्टिकर्स सरीखे फीचर्स भी मिलेंगे। फोन में 4230 एमएएच का बैट्री बैकअप है। कंपनी ने इससे पहले अगस्त में Realme 1 लॉन्च किया था।
क्या-क्या मिला ऑफरः सेल के दौरान यूजर्स को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर पांच फीसदी ब्याज के यह फोन दिया गया। वहीं, रिलायंस के जियो सबस्क्राइबर्स को मुफ्त 120जीबी 4जी डेटा के अलावा 4200 रुपए तक का कैशबैक मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, कैशबैक की रकम के अंतर्गत यूजर्स को 2200 रुपए जियो वाउचर्स के रूप में मिलेंगे, जबकि 2000 रुपए पेटीएम और लेंसकार्ट के वाउचर्स के तौर पर मिलेंगे।
आपको बता दें कि ओप्पो से अलग होने के बाद यह रियलमी कंपनी की पहली डिवाइस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो भी ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदेंगे, वे देश भर में ओप्पो के 500 सर्विस सेंटरों की सेवा ले सकेंगे। कंपनी इस बाबत दावा करती है कि रिपेयरिंग के अधिकतम एक घंटे में सुलझा लिए जाएंगे।