OPPO Pad SE Launched: ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo Pad SE कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। ओप्पो पैड एसई में 11 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर, 5MP फ्रंट व रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ओप्पो का यह टैबलेट 9340mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। जानें नए ओप्पो टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OPPO Pad SE specifications

ओप्पो पैड एसई में 11 इंच (1920×1200 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 500 निट्स तक ग्लोबल डिफॉल्ट मैग्जिमम ब्राइटनेस ऑफर करती है।

Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले फोन का दाम

OPPO Pad SE में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G100 6nm प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 दिया गया है। हैंडसेट में 6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 16.0.1 के सा आता है।

फोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट मे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 254.91×166.46×7.39mm और वजन 530 ग्राम है।

Ration Card e-KYC: राशन कार्ड ई-केवाईसी हुई या नहीं? घर बैठे मोबाइल पर ऐसे करें झटपट पता, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो पैड एसई में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Pad SE Price

ओप्पो पैड एसई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी वाई-फाई मॉडल की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम व 128GB LTE मॉडल को 15,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह टैबलेट स्टारलाइट सिल्वर और ट्विलाइट ब्लू कलर में आता है।

Oppo Pad SE को 8 जुलाई को होने वाली पहली सेल में 1000 रुपये डिस्काउंट कूपन के साथ खरीदा जा सकेगा। यह डिवाइस ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ओप्पो ब्रैंड स्टोर पर ऑफलाइन बिकेगा।