Oppo Pad SE Launched: ओप्पो ने गुरुवार (15 मई 2025) को ग्लोबल मार्केट में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया। नए ऐंड्रॉयड टैबलेट में 11 इंच 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट, 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Oppo Pad SE को पावर देने के लिए 9340mAh बड़ी बैटरी और 8GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए ओप्पो पैड एसई की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Oppo Pad SE Specifications

ओप्पो पैड एसई के 6GB व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 युआन (करीब 11,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,099 युआन (करीब 13,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन (करीब 13,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस नाइट ब्लू और स्टारलाइट सिल्वर, नाइट ब्लू सॉफ्ट एडिशन और स्टारलाइट सिल्वर सॉफ्ट एडिशन कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

वीवो का सरप्राइज! भारत में लॉन्च किया 6000mAh बैटरी व 50MP सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, 1900 रुपये के ईयरबड्स एकदम फ्री

Oppo Pad SE की भारत में कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। डिवाइस को मलेशिया में MYR 699 (करीब 14,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को मलेशिया के ऑनलाइन स्टोर, व अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Oppo Pad SE Specifications

ओप्पो पैड एसई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15.0.1 के साथ आता है। हैंडसेट में 11 इंच 2K रेजॉलूशन (1,200×1,920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 207ppi पिक्सल डेनसिटी और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी G100 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतें धड़ाम, पहली बार 30000 रुपये तक की बचत, यहां है बंपर डील

कैमरे की बात करें तो Oppo Pad SE में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Oppo Pad SE को पावर देने के लिए 9340mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 254.91 x 166.46 x 7.39mm और वजन करीब 530 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो पैड एसई में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। स्मार्टफोन पर्सनलाइज्ड Kids Mode और Google Gemini इंटिग्रेशन के साथ आता है। नए टैबलेट में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर मिलते हैं।