Oppo Pad Air 5 Launched: ओप्पो पैड एयर 5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी टेक कंपनी ओप्पो के इस नए टैबलेट को देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Oppo Pad Air 5 टैबलेट को 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। ओप्पो के इस टैबलेट में 10050mAh बड़ी बैटरी दी गई है। जानें नए ओप्पो टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo Pad Air 5 Price

ओप्पो पैड एयर 5 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 24,000 रुपये) है। जबकि 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,199 युआन (करीब 28,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 युआन(करीब 32,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

कौन है उत्कर्ष अमिताभ? AI ने बदली किस्मत, साइड जॉब से हर घंटे कमाता है ₹18,000

Oppo Pad Air 5 के सॉफ्ट लाइट वर्जन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 31,000 रुपये) जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,699 युआन (करीब 35,000 रुपये) है। डिवाइस की बिक्री 31 दिसंबर से चीन में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। हैंडसेट को स्टारलाइट पाउडर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा।

लास्ट डेट से पहले लिंक कर लें अपना पैन-आधार, बचे हैं बस इतने दिन, जानें तरीका और जरूरी नियम

Oppo Pad Air 5 Specifications

ओप्पो पैड एयर 5 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में 12.1 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 2,800×1,980 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आती है और 900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 284ppi पिक्सल डेनसिटी और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।

नए पैड एयर 5 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है। इस डिवाइस में Arm Mali-G615 MC2 है। ओप्पो के इस टैबलेट में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Oppo Pad Air 5 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। टैब में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यूजर्स इस टैब से 30fps पर 1080 रेजॉलूशन तक पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Oppo Pad Air 5 में वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 5G, GPS, वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस में एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सीलेरोमीटर और हॉल इफेक्ट सेंसर दिए गए हैं।

Oppo Pad Air 5 को पावर देने के लिए 10,050mAh बड़ी बैटरी दी गी है जो 33W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। डिवाइस का डाइमेंशन 266.01×192.77×6.83mm और वजन करीब 599 ग्राम है।