ओप्पो ने भारत में अपनी Reno 15 Series के साथ नया ओप्पो पैड 5 टैबलेट भी लॉन्च किया है। नए Oppo Pad 5 टैबलेट में 10,050mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए ओप्पो टैबलेट में 256GB तक स्टोरेज और 12.1 इंच बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर्स मौजूद है। जानें ओप्पो के इस टैबलेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Oppo Pad 5 Price in India
ओप्पो पैड 5 के वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं Wi-Fi + 5G वेरियंट का दाम 32,999 रुपये है। डिवाइस को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल वेरियंट में उपलब्ध कराया है।
नया ओप्पो पैड 5 को अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। डिवाइस की बिक्री 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट को ऑरोरा पिंक और स्टारलाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
Oppo Pad 5 Specifications
ओप्पो पैड 5 टैबलेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इस टैबलेट में 12.1 इंच 2.8K (2,800×1,980 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 540 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 284ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Oppo Pad 5 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस टैबलेट से 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Oppo Pad 5 को पावर देने के लिए 10,050mAh बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो के इस टैबलेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। पैड 5 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट का डाइमेंशन 266×192.8x68mm और वज़न 599 ग्राम है।
